Posts

लागत लेखांकन क्या है? अर्थ एवं परिभाषा बताइए। What is cost accounting. Meaning and definition.

Image
  What is cost accounting? Meaning and definition. लागत लेखांकन क्या है अर्थ एवं परिभाषा बताइए। लागत लेखांकन अर्थ (cost accounting):- लागत लेखांकन सामान्य लेखाकर्म का ही एक व्यापक पक्ष है, जिसके अंतर्गत व्ययों का इस प्रकार वर्गीकरण (classification), आलेखन (recording), व अनुभाजन (allocation) किया जाता है,  जिससे उत्पादित वस्तुओं एवं सेवाओं की प्रति इकाई उचित लागत निर्धारण हो सके।  तथा प्रबंधकों को व्यावसायिक नीति निर्धारण हेतु सुव्यवस्थित समंक (statistics) उपलब्ध हो सके। परिभाषा (definition):-  (१) वाल्टर डब्ल्यू. विग के अनुसार:- लागत लेखा में व्ययों का विश्लेषण और वर्गीकरण इस प्रकार किया जाता है कि उत्पादन की किसी विशेष इकाई की कुछ कीमत शुद्धता पूर्वक उचित रीति से ज्ञात की जा सके और यह भी ज्ञात किया जा सके की यह कुल कीमत किस प्रकार प्राप्त हुई है। (२) हेराल्ड जे. व्हैलडन के अनुसार:- लागत लेखों का आशय व्ययों का इस प्रकार वर्गीकरण, आलेखन तथा उचित अनुभाजन करने से है, जो उत्पादित वस्तुओं अथवा सेवाओं की लागत निश्चित करने में प्रबंधकों के मार्गदर्शन एवं नियं...

What is e-commerce? ई-कॉमर्स क्या है?

Image
  ई-कॉमर्स क्या है? What is e-commerce? क्या आपने कभी इंटरनेट पर शूज, जैकेट या अन्य कोई भी चीज खरीदी है, या शायद आपने अपने पुराने मोबाइल या लैपटॉप को बेचने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल किया है,  यदि हां तो आपने ई-कॉमर्स में हिस्सा लिया है। E-commerce शब्द " Electronic Commerce" का संक्षिप्त रूप है । ई-कॉमर्स जिसे इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स के रूप में भी जाना जाता है, यह एक प्रक्रिया है, जिसके द्वारा बिजनेस और कंजूमर एक इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से माल और सर्विसेस को बेचते और खरीदते हैं। बाय दोस्तों,  यदि आपको हमारा ब्लॉक अच्छा लगा हो तो,  हमारे ब्लैक को लाइक और शेयर करें, ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे चैनल पर बने रहें। धन्यवाद।